More than 12 people were killed in various incidents of flooding and wall collapse after heavy rains battered Maharashtra's Pune district, officials said on Thursday.
पुणे में जारी भारी बारिश के चलते पूरा शहर पानी पानी हो गया...इसके अलावा शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। शहर के कई इलाकों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है। कटराज कनाल की दीवार गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं।
बता दें कि पुणे में मॉनसून काफी सक्रिय है जिस कारण पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है।। इसका असर गुरुवार सुबह देखने को मिला। बुधवार देर रात कटराज कनाल की दीवार गिरने से पांच से ज्याादा लोगों की मौत हो गई...वहीं खेड़ शिवपुर के पास 5 लोग एक नाले में पानी का स्तर बढ़ने से बह गए। बारिश के चलते हुए हादसों में अब तक 12 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
#Pune #PuneRain #PuneFlood #PuneHeavyRain